284 नए कोरोना संक्रमित मिले, 236 को दी गई छुट्टी

  
Last Updated:  September 5, 2020 " 07:31 am"

इंदौर : पूरीतरह अनलॉक हो चुके इंदौर जिले में कोरोना का कहर खत्म होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सावधानी बरतने और बचाव के उपाय करने की सारी जिम्मेदारी अब आप- हम पर ही आ गई है। अतः घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। सैनिटाइजर साथ रखें और समय- समय पर हाथों को साफ करते रहें। भीड़ में जाने से बचें। किसी से बात करते समय अपेक्षित दूरी बनाकर रखें। तभी कोरोना के कहर से बचा जा सकता है। बहरहाल, शुक्रवार को भी टेस्टिंग में 9 फीसदी सैम्पल संक्रमित पाए गए।

284 नए संक्रमित मरीज मिले।

शुक्रवार 4 सितम्बर को 935 सैम्पल जांच हेतु लिए गए।3115 सैम्पलों की जांच की गई। 2822 सैम्पल निगेटिव पाए गए। 284 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गड़रिया के मुताबिक अभी तक जिले में 228791 सैम्पल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 14315 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

4 और मरीजों ने गंवाई जिंदगी।

शुक्रवार को 4 और कोरोना पीड़ितों की जान चली गई। इन्हें मिलाकर अब तक 415 लोगों की जिंदगी कोरोना ने छीन ली है। अगर डेथ रेट देखा जाए तो 2.90 फीसदी है, जो देश और प्रदेश के औसत से ज्यादा है।

236 मरीजों को ठीक होने पर दी गई छुट्टी।

शुक्रवार को स्वस्थ्य होने पर 236 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।इसी के साथ अब तक कुल 9896 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से उबरने में कामयाबी पाई है। अगर इनका औसत देखा जाए तो 69 फीसदी मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। 4004 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *