स्वच्छता सर्वे में छक्का लगाने की मंशा पर लगा ग्रहण, निगम प्रशासक बोले इस बार इंदौर भाग लेगा या नहीं, तय नहीं..?
Last Updated: January 26, 2022 " 08:30 pm"
इंदौर : एक ओर मुख्यमंत्री चौहान चाहते हैं कि इंदौर स्वच्छता में छक्का लगाए, वहीं नगर निगम प्रशासक इस बार सर्वे में भाग लेने पर ही प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं। दरअसल, नगर निगम मुख्यालय में गणतंत्र दिवस पर आयोजित ध्वजारोहण समारोह में प्रशासक डॉ पवन शर्मा ने ये बात कही।
स्वच्छता सर्वे में इंदौर भाग लेगा या नहीं, तय नहीं।
निगम प्रशासक डॉ. शर्मा का कहना है कि यह तय नहीं है कि स्वच्छता सर्वेक्षण के छठे चरण में इंदौर प्रतिभागी शहरों की सूची में शामिल होगा या नहीं। इस पर अब संशय की स्थिति है।
इंदौर को मिल सकता है आइकोनिक सिटी का दर्जा।
डॉ. पवन शर्मा की माने तो स्वच्छता सर्वेक्षण के इस चरण में अन्य शहरों को प्रमोट करने के लिए इंदौर को आईकॉनिक सिटी घोषित किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने किस आधार पर ये बात कही, इसका खुलासा नहीं हुआ है पर स्वच्छता सर्वे में प्रतिभागी नहीं बनना शहरवासियों के उस जुनून को कम कर सकता है, जो स्वच्छता को लेकर उनके मन में है।