स्वच्छ वार्ड रैंकिंग प्रतियोगिता में राजेश उदावत चुने गए सर्वश्रेष्ठ पार्षद।

  
Last Updated:  June 28, 2023 " 11:26 pm"

महापौर द्वारा स्वच्छ वार्ड रैकिंग व सफाई मित्रों का किया सम्मान।

स्वच्छता सम्मान समारोह हुआ जीरो वेस्ट समारोह।

जनवरी से जून 2023 तक तय किए सर्वे में वार्डो को मिला इनाम।

स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता में विजेता होटल, हॉस्पिटल, शासकीय कार्यालय, स्कूल, रहवासी संघ एवं मार्केट एसोसिएशन को भी किया सम्मानित।

प्रत्येक वार्ड के 2 सफाई मित्र, 1 वाहन चालक व हेल्पर का किया गया सम्मान।

इंदौर : शहर के समस्त वार्डो के बीच स्वच्छ वार्ड रैकिंग प्रतियोगिता में चयनित पार्षदगण व स्वच्छता में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सफाई मित्रों का महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रवींद्र नाटयगृह में आयोजित समारोह में सम्मान किया। उन्हें प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह,महापौर प्रतिनिधि भरत पारख, महापौर परिषद सदस्य अश्विनी शुक्ल, राजेश उदावत,जीतू यादव, नंदकिशोर पहाडिया, मनीष शर्मा मामा,अभिषेक शर्मा बबलू, पार्षद निशा रूपेश देवलिया, महेश बसवाल, मृदुल अग्रवाल, सोनाली परमार, प्रणव मंडल, प्रशांत बडवे, योगेश गेंदर, श्री राहुल जायसवाल, कंचन गिदवानी, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन की रश्मि चौधरी, श्रद्धा तोमर, बडी संख्या में सफाई मित्र, वाहन चालक, हेल्पर व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

सर्वश्रेष्ठ पार्षद के बतौर सम्मानित किए गए राजेश उदावत।

इस अवसर पर महापौर भार्गव व अन्य अतिथियों ने सर्वश्रेष्ठ सकारात्मक कार्य करने पर राजेश उदावत वार्ड 49 को सम्मानित किया। इसी के साथ योगेश गेंदर वार्ड 72 और कमल वाघेला वार्ड 11को भी स्वच्छता में श्रेष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया गया।सकारात्मक सहयोग के लिए नंदकिशोर पहाडिया वार्ड 47 का सम्मान किया गया।सभी को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो भेंट किए गए। इसके साथ ही समस्त जोन के प्रत्येक वार्ड के 2 सफाई मित्र, 1 वाहन चालक, 1 हेल्पर सहित बडी संख्या में सफाई मित्र व कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

महापौर भार्गव व निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने सफाई मित्रों को आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और सम्मानित होने पर बधाई भी दी।

इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर लगातार स्वच्छता का सिरमौर है, इसमें शहर के सहयोगी संगठनों और रहवासियों के साथ निगम की टीम का सहरानीय योगदान रहा है।उन्होने कहा कि समस्त 85 वार्ड मिलकर शहर का निर्माण करते हैं। शहर की रैकिंग राष्ट स्तर पर होती है, उसी आधार पर हमने वार्ड की भी स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें स्वच्छता के निर्धारित मापदंड रखे गए। इस नवाचार को स्वच्छ भारत मिशन द्वारा राष्ट्र स्तर पर सराहा गया है।

महापौर भार्गव ने कहा कि स्वच्छ वार्ड रैकिंग प्रतियोगिता के तहत शहर के विभिन्न वार्डो में क्षेत्रीय पार्षद द्वारा अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने सम्मानित समस्त प्रतिभागियों, सफाई मित्रों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए, कहा कि आपने अपने कार्य के प्रति जो जज्बा दिखाया है, वह सराहनीय है। इंदौर जो करता है, वह अन्य कोई सोचता भी नही है, हमने इंदौर को स्वच्छता में सिरमौर बनाने के साथ ही वार्ड को भी स्वच्छता में सिरमौर बनाने के लिये प्रतियोगिता आयोजित की। यह स्वच्छ वार्ड रैकिंग प्रतियोगिता आगे भी जारी रहेगी, साथ ही सकारात्मक रैकिंग प्रतियोगिता भी जारी रहेगी। उन्होने कहा कि इंदौर को स्वच्छता का सातवां आसमा छूने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।

स्वच्छ वार्ड रैकिंग के विजेता पार्षद के नाम :-

माह जनवरी 2023

प्रथम- श्रीमती निशा रूपेश देवलिया वार्ड 44 ।

द्वितीय- महेश बसवाल वार्ड 54।

तृतीय- मृदुल अग्रवाल वार्ड 63।

माह फरवरी 2023

प्रथम- सोनाली परमार वार्ड 18 ।

द्वितीय- महेश बसवाल वार्ड 54 ।

तृतीय- निशा देवलिया वार्ड 44 ।

माह मार्च 2023

प्रथम- प्रणव मंडल वार्ड 41।

द्वितीय- प्रशांत बडवे वार्ड 80 ।

तृतीय- ममता सुनेर वार्ड 15 ।

माह अपै्रल 2023

प्रथम- योगेश गेंदर वार्ड 72 ।

द्वितीय- शैफु वर्मा वार्ड 46 ।

तृतीय- गजानंद गावडे वार्ड 56 ।

सकारात्मक सहयोग-

राहुल जायसवाल वार्ड 09।

माह मई 2023

प्रथम- अश्विन शुक्ल वार्ड 14 ।

द्वितीय- मनीषा गगोरे वार्ड 30 ।

तृतीय- राजीव जैन वार्ड 50 ।

सकारात्मक सहयोग-

प्रिया डांगी वार्ड 67 ।

माह जून 2023

प्रथम- कमल वाघेला वार्ड 11 ।

द्वितीय- मुद्रा शास्त्री वार्ड 42 ।

तृतीय- सीमा चौधरी वार्ड 34 ।

सकारात्मक सहयोग-

सुरेश टाकलकर वार्ड 57 ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *