डॉ. शिखा और डॉ.अरविंद घनघोरिया के सौजन्य से कृष्णपुरा छत्री पर लगाया गया नि:शुल्क शिविर।
सभी मरीजों की 21 तरह की खून की जांचें भी की गई।
इंदौर : आम लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन राजवाड़ा के समीप स्थित कृष्णपुरा छत्री पर किया गया। डॉ. शिखा घनघोरिया और डॉ.अरविंद घनघोरिया के सौजन्य से लगाए गए इस शिविर में 20 डॉक्टर्स और 60 टेक्निकल स्टॉफ की टीम ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में करीब 1100 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। इसी के साथ अमन डायग्नोस्टिक्स के सौजन्य से ब्लड टेस्ट भी नि:शुल्क किए गए।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का औपचारिक शुभारंभ स्वास्थ मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार,विधायक आकाश विजयवर्गीय और राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार सदस्य डॉ. शशि ठाकुर के आतिथ्य में हुआ। डॉ.शशि ठाकुर ने शिविर में अपनी सेवाएं भी दी। मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करने वाले डॉक्टर्स में डॉ.झंवर, डॉ. विनय कार्णिक, डॉ.अभय ब्राह्मणे और डॉ. अंकित मेश्राम शामिल थे।
डॉ. शिखा घनघोरिया ने बताया कि सभी 11 सौ मरीजों की 21तरह की खून की जांचे भी की गई, जिसमें शुगर,बिलिरुबिन, यूरिया, हीमोग्लोबिन और अन्य जांचें शामिल थीं।