हमीदिया अस्पताल में कोरोना यूनिट की बिजली गुल होने से एक मरीज की मौत
Last Updated: December 13, 2020 " 01:37 pm"
भोपाल : मध्यप्रदेश में सरकारी स्वास्थ सुविधाओं की बदहाली एक बार फिर उजागर हो गई। सरकार की नाक के नीचे राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल की कोरोना यूनिट की बिजली गुल होने से कांग्रेस के पूर्व पार्षद अकबर खान की मौत हो गई।
डेढ़ घंटे गुल रही बिजली, 10 मिनट भी नहीं चला इमरजेंसी बैकअप।
बताया जाता है कि अस्पताल की बिजली गुल होने पर इमरजेंसी बैकअप 10 मिनट में बंद हो गया। डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक कोरोना वार्डों की बिजली गुल रही और वार्ड में भर्ती मरीजों की मशीनें बंद रही। इससे हाईफ्लो सपोर्ट पर चल रहे दो मरीजों की हालत बिगड़ गई। उनको वेंटिलेटर पर लिया, सीपीआर भी दिया गया लेकिन कांग्रेस से दो बार पार्षद रहे मरीज अकबर खान की रात में ही मौत हो गई। दूसरे मरीज की भी हालत गंभीर बताई गई है।
जनरेटर में डीजल नहीं होने से चालू नहीं हो पाया।
मिली जानकारी के अनुसार जनरेटर में डीजल नहीं होने से वह चालू नहीं हो पाया और पॉवर बैकअप नहीं मिल सका। इसी के चलते ये हादसा हो गया।
पीडब्ल्यूडी का इंजीनियर निलंबित।
मामले की गंभीरता को देखते हुए हमीदिया अस्पताल के डीन और अधीक्षक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। वहीं अस्पताल के पावर बैकअप सिस्टम का सर्टिफिकेशन करने वाले इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है।