इंदौर : भाजपा नेता गगनदीप सिंह भाटिया ने बयान जारी करते हुए कनाडा में हिंदू सभा मंदिर पर किए गए हमले की कड़ी निन्दा की है। उन्होंने कहा कि हमलावर असामाजिक तत्व हैं, जिनका सिख समाज से कोई लेना – देना नहीं है।
हिंदू समाज का अभिन्न हिस्सा है सिख समाज।
श्री भाटिया ने कहा कि सिख समाज शुरू से ही हिंदू समाज का अभिन्न हिस्सा रहा है। सिख समाज के संस्थापक गुरु नानक देव सहित दसों सिख गुरुओं ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए ही अपने जीवन का बलिदान दिया था ऐसे में मंदिर पर हमला सच्चा सिख नहीं कर सकता है हमला करने वाले बरगलाए हुए असामाजिक तत्व है।
Facebook Comments