हरदा हादसे को लेकर सरकार ने तत्परता से उठाए कदम : मुख्यमंत्री यादव
Last Updated: February 9, 2024 " 11:19 pm"
भोपाल : हरदा हादसे में कई गुना ज्यादा नुकसान हो सकता था, लेकिन सरकार की सजगता के कारण इस पर नियंत्रण पाया गया। तत्काल सभी प्रकार के प्रबंधन किए गए, घायलों को बिना देरी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया और उनके बेहतर उपचार के निर्देश दिए गए।हादसे में जिनका निधन हुआ, उनके परिजनों के साथ सरकार खड़ी है। उन्हें आर्थिक सहायता देने के साथ ही हर संभव मदद भी की जा रही है।
प्रदेश में जहां-जहां पटाखा फैक्ट्री नियमों के विरुद्ध चल रही हैं, उन पर एक्शन लिया गया। सभी को चेताया गया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोई भी घटना घटित होने पर जिसकी भी गलती होगी, उसे छोड़ा नहीं जाएगा, दंड अवश्य मिलेगा।
हरदा में हादसे के बाद कलेक्टर और एसपी को हटाने के साथ ही जांच टीम का गठन किया गया है।