इंदौर : भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत पार्टी की मीडिया टीम इंदौर प्रेस क्लब पहुंची और पदाधिकारियों को राष्ट्रध्वज तिरंगा भेंट किया। इंदौर प्रेस क्लब सचिव हेमंत शर्मा एवं साथियों ने भाजपा मीडिया टीम के साथ इंदौर प्रेस क्लब परिसर में तिरंगा लगाया। बाद में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया सह प्रभारी दीपक जैन टीनू,प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा, आलोक दुबे प्रेम व्यास ,मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी, वरुण पाल एवं पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी आह्वान पर बीजेपी हर घर तिरंगा अभियान चला रही है। इसके तहत लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों, दफ्तरों और संस्थानों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
Facebook Comments