इंदौर : डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली को लेकर उपजे विवाद में कालीचरण महाराज भी कूद गए हैं, उनका कहना है कि “जब तक हिंदू कट्टर नहीं होंगे, तब तक इस तरह से हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया जाता रहेगा.” कालीचरण महाराज ने हिंदुओं से आहवान किया कि वे पुलिस थाने जाकर फिल्म से संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं।
फिल्म की डायरेक्टर लीना को दी चेतावनी।
फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई ने 2 जुलाई को अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर शेयर किया था, जिसमे मां काली और अन्य देवियों को आपत्तिजनक ढंग से दर्शाया गया था। इसी को लेकर कालीचरण महाराज ने मोर्चा खोलते हुए फिल्म की डारेक्टर को चेतावनी दी।
Facebook Comments