मिशनरी स्कूल की आदिवासी छात्राओं के यौन शौषण मामले में पुलिस की लापरवाही का है मामला।
भोपाल : मध्यप्रदेश के डिडौंडी जिले के जुनवानी गांव स्थित मिशनरी हायर सेकंडरी स्कूल में नाबालिग आदिवासी छात्राओं का यौन शोषण करने के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त कार्रवाई की। उन्होंने डिंडौरी एसपी संजय सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में मिशनरी स्कूल के आरोपी प्राचार्य नान सिंह यादव को थाने से रिहा करने पर थाना प्रभारी विजय पाटले को पहले ही निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री समूचे घटनाक्रम और पुलिस की लापरवाही से बेहद नाराज थे। इसके चलते एसपी संजय सिंह भी कार्रवाई से नहीं बच पाए। उन्हें पुलिस मुख्यालय, भोपाल पदस्थ किया गया है।
Facebook Comments