05 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म 3rd OCTOBER

  
Last Updated:  March 31, 2024 " 02:49 pm"

मोलेस्टेशन की घटनाओं को लेकर समाज में जागरूकता लाने का प्रयास करती है यह फिल्म।

इंदौर : “मोलेस्टेशन ही रेप की शुरुआत है” जैसे डायलॉग से सजी फिल्म ”3rd OCTOBER” थिएटर्स में 29 मार्च 2024 को रिलीज होने जा रही थी लेकिन तकनीकी कारणों और शो टाइमिंग सही ना मिलने कि वजह से फिल्म को अब 5 अप्रैल 2024 को रिलीज किया जाएगा।

मोलेस्टेशन जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी ये फिल्म समाज के कई पहलुओं को दर्शाती है। फिल्म मोलेस्टेशन (छेड़छाड़)और रेप के फर्क को बताती है। हमारा समाज रेप जैसे मुद्दो की बात को गंभीरता से लेता है लेकिन छेड़छाड़ को अनदेखा कर देता है। फिल्म ”3rd OCTOBER” के जरिए रेप, छेड़छाड़, लैंगिक समानता और झूठा केस, जैसे कई मुद्दों पर ध्यान खींचने की कोशिश की गई है।

लेखक और निर्देशक विनीत झा द्वारा निर्देशित फिल्म ”3rd OCTOBER” को रोहित शर्मा ने क्लॉक एन डायल के बैनर तले प्रोड्यूस किया है।
3rd OCTOBER” से फिल्म लकी फेम स्नेहा उल्लाल लंबे समय के बाद बड़े परदे पर वापसी कर रही है। हितेन तेजवानी, मोइन खान, कांची सिंह और मानिनी मिश्रा ने भी फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *