06 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा बीजेपी का स्थापना दिवस

  
Last Updated:  April 6, 2025 " 01:15 am"

घर – घर बीजेपी का झंडा फहराने के साथ किया जाएगा मिठाई का वितरण।

7 से 13 अप्रैल के बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता करेंगे बूथो पर प्रवास।

उत्साह के साथ मनाई जाएगी अंबेडकर जयंती।

15 से 25 अप्रैल तक आयोजित होंगी बाबासाहब के जीवन पर आधारित संगोष्ठियाँ।

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 06 अप्रैल को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर पार्टी के जावरा कंपाउंड स्थित कार्यालय सहित सभी विधासभा और मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यकर्ताओं के घर पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा फहराया जाएगा, जिसके साथ सेल्फी लेकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कार्यकर्ताओं को #BJP4viksitbharat हेशटेग के साथ पोस्ट करना होगा। पार्टी कार्यालय पर प्रदर्शनी लगाकर मिठाई वितरण भी किया जाएगा। ये जानकारी बीजेपी के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने पत्रकार वार्ता के जरिए दी।

उन्होंने बताया कि 6 एवं 7 अप्रैल को मंडल स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्यों द्वारा जोश – खरोश के साथ पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। 8 व 9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर बड़े सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। सम्मेलन में अलग-अलग तीन विषयों पर बात रखने के लिए तीन वक्ता नगर या फिर प्रदेश स्तर से भेजे जाएंगे। पहला विषय बीजेपी की चुनावी सफलता एवं संगठनात्मक विस्तार तो दूसरा विषय भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन होगा। तीसरा विषय “प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के साथ पिछले 11 वर्षों में विकसित भारत की यात्रा” होगा। इसी प्रकार 7 से 13 अप्रैल के बीच बूथ स्तर भी कार्यक्रम होंगे, जिनका नाम बस्ती चलो अभियान होगा। इसमें पार्टी के नगर और प्रदेश स्तर तक के सभी पदाधिकारी एक-एक बूथ पर जाएंगे और कम से कम 8 घंटे वहां के कार्यकर्ता, मोहल्ले एवं बस्ती के रहवासियों के साथ व्यतीत करेगे। इस दौरान पार्टी द्वारा दिया गया कार्य जैसे किसी सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाना एवं पार्टी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के कम से कम 10 लाभार्थियों से संपर्क करना है। अभियान के दौरान मंदिर,अस्पताल,स्कूल व गलियों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जल स्रोतों एवं निकायों की सफाई भी की जाएगी। शाम को रहवासियों की चौपाल अनिवार्य रूप से लगाई जाएगी। वरिष्ठ नेताओं एवं आपातकाल में MISA के तहत गिरफ्तार व्यक्तियों एवं कारर्सेवकों का सम्मान किया जाएगा और मंडल समितियों की बैठक भी ली जाएगी।

उत्साह के साथ मनाई जाएगी डॉ. बाबासाहब अंबेडकर जयंती।

नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि 13 अप्रैल को बाबासहब डॉ.भीमराव अंबेडकर प्रतिमा की साफ-सफाई एवं परिसरों को सजाने के साथ ही शाम के समय दीपोत्सव मनाया जाएगा। 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के साथ मिठाई वितरण भी किया जाएगा। इसके अलावा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ भी किया जाएगा। 15 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच जिले में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा।

मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रमों को लेकर सभी 34 मंडल 340 शक्ति केंद्रों पर भी बैठकें संपन्न हो गई हैं।

स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर नगर महामंत्री सुधीर कोल्हे को संयोजक, अशोक अधिकारी, भरत पारीख एवं निलेश चौधरी को सहसंयोजक बनाया गया है। वही डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर घनश्याम शेर को संयोजक एवं हरप्रीत सिंह बक्शी, मुकेश राजावत एवं राजेश शिरोडकर को सहसंयोजक बनाया गया है।

पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे, मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी,सह मीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *