1.68 करोड़ रुपए की लागत से होगा नर्मदा चौराहे का विकास

  
Last Updated:  January 30, 2023 " 04:01 pm"

महापौर भार्गव ने किया भूमिपूजन।

प्रथम चरण में भेड़ाघाट एवं ओंकारेश्वर की आकृति में चौराहे का होगा विकास और सौंदर्यीकरण।

रेती मंडी चौराहे के पास स्थित भारत रत्न मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा तथा गोपुर चौराहे पर वीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा को चौराहे के पास ही उचित स्थान पर स्थापित कर चौराहे का भव्य विकास किया जाएगा – महापौर भार्गव।

इंदौर : शहर में किए जा रहे विकास कार्यों की कड़ी में रविवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं सांसद शंकर लालवानी ने नर्मदा चौराहा पर (गोपुर चौराहे के आगे प्रगति नगर के पास ) प्रथम चरण में 1.68 करोड़ रुपए की लागत से नर्मदा चौराहा विकास और सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, पूर्व विधायक जीतू जिराती, महापौर परिषद के सदस्य अभिषेक शर्मा, राकेश जैन,क्षेत्रीय पार्षद प्रशांत बडवे अन्य पार्षदगण जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर मां अहिल्या की पावन नगरी है जहां चारों और विकास कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा हम सब की जीवनदायिनी है। उन्हीं के नाम से इस चौराहे का विकास कार्य किया जा रहा है। महापौर भार्गव ने कहा कि रेती मंडी चौराहे के पास स्थित भारत रत्न मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा तथा गोपुर चौराहे पर वीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमाओं को चौराहे के पास ही उचित स्थान पर स्थापित कर चौराहे का भव्य विकास किया जाएगा। महापौर भार्गव ने यह भी कहा कि अन्नपूर्णा रोड से गोपुर चौराहा तथा गोपुर चौराहा से चंदन नगर चौराहा तक पूरे क्षेत्र को ग्रीन कर हरे – भरे क्षेत्र में बदला जाएगा।

फूटी कोठी चौराहे पर आईडीए बनाएगा ब्रिज।

महापौर भार्गव ने बताया कि इंदौर विकास प्राधिकरण के माध्यम से फूटी कोठी चौराहे पर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। उक्त ब्रिज को अन्नपूर्णा की ओर से जोड़ने वाले रोड निर्माण के लिए भी निगम द्वारा टेंडर जारी किया गया है, जिससे उक्त क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो सकेगा।

यातायात प्रभारी राकेश जैन एवं क्षेत्रीय पार्षद श्री प्रशांत बडवे ने बताया कि इंदौर का चारों तरफ जो विकास हुआ है वह मां नर्मदा की असीम कृपा से ही संभव हुआ है ! नर्मदा चौराहा का विकास व सौंदर्यकरण 1.68 करोड़ की लागत से किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत नर्मदा चौराहे पर भेड़ाघाट व ओंकारेश्वर जैसी मां नर्मदा की आकृति का स्वरूप बनाया जाएगा, चौराहे पर ग्रीन बेल्ट का विकास कर रोटरी को विकसित किया जाएगा, जिससे आवागमन सुचारू रूप से हो सकेगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *