इंदौर : शहर हित से जुड़े मुद्दे उठाने वाली संस्था अभ्यास मंडल प्रतिवर्ष व्याख्यानमाला का आयोजन करती है। बीते 63 वर्षों से यह सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में 64वी व्याख्यानमाला 10 मई से 17 मई तक साउथ तुकोगंज स्थित जाल सभागृह में आयोजित की जा रही है। इस दौरान देशभर से आनेवाले अतिथि वक्ता विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखेंगे।
अभ्यास मंडल की सचिव सचिव माला ठाकुर ने बताया कि व्याख्यानमाला के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न समितियां गठित की गई हैं।
व्याख्यानमाला के ये अतिथि वक्ता रहेंगे :-
10 मई : सुशासन का आधार-नागरिक कर्तव्य, वक्ता-श्रीहरि बोरिकर, विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता, नई दिल्ली।
11 मई : भारतीय सेना में महिलाओं की भूमिका, वक्ता-अनुमा आचार्य, विंग कमाण्डर (से.नि.) विदिशा।
12 मई : आधुनिक शहरीकरण में ई गवर्नेस की भूमिका, वक्ता-अवनीश अवस्थी, पूर्व आईएएस
सलाहकार यूपी सीएम।
13 मई : मेरे सपनों का विकसित भारत, वक्ता-पद्मभूषण डॉ. अनिल काकोडकर, चेयरमेन, एटामिक इनर्जी कमीशन ऑफ इंडिया, मुंबई।
14 मई : शिक्षा का व्यवसायीकरण एवं वर्तमान चुनौतियाँ, वक्ता-डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा, शिक्षाविद्, नागपुर।
15 मई : भारत के दूरगामी विकास में पंचायतों की भूमिका, वक्ता-डॉ. संजीव पतजोशी, पुलिस महानिदेशक, अग्निशमन एवं बचाव सेवाएं, केरल।
16 मई : भारत में लोकतंत्र एवं चुनाव : वक्ता-जगदीप एस छोकर, पूर्व डायरेक्टर आईआईएम, अहमदाबाद।
17 मई : बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में कुछ कदम, वक्ता-पद्मश्री डॉ. रणबीरसिंह गुलेरिया, पूर्व डायरेक्टर जनरल, एम्स, नई दिल्ली।