100 दिन में टाइमर लगाकर किया जाएगा तीन आदर्श सड़कों का विकास और सौंदर्यीकरण

  
Last Updated:  June 5, 2024 " 07:58 pm"

विश्व पर्यावरण दिवस पर महापौर, विधायक, संभागायुक्त, निगमायुक्त द्वारा आरएनटी मार्ग पर किया गया वृक्षारोपण।

रीगल से मधुमिलन, मधुमिलन से शिवाजी वाटिका तथा अग्रसेन चौराहा से तीन ईमली तक सडके बनेगी आदर्श सडक।

आदर्श सडक के निर्माण से बदलेगी शहर की तस्वीर- महापौर।

वृहद पौधारोपण हो ताकि इंदौर शहर गार्डन की तरह लगे- संभागायुक्त।

इंदौर : विश्व पर्यावरण दिवस पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, संभागायुक्त दीपक सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा और कुलपति श्रीमती रेणु जैन द्वारा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय विवि के बाहर आरएनटी मार्ग पर बादाम के पेड़ का रोपण किया गया। इस अवसर पर जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर, सामान्य प्रशासन प्रभारी नंदकिशोर पहाडिया, पार्षद पंखुडी जैन डोसी, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अभय राजनगांवकर, उद्यान प्रभारी जितेन्द्र जमीदार, अन्य विभागीय अधिकारी व प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस मौके पर कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण अभियान की शुरूआत की गई है। महापौर ने कहा कि शहर को ग्रीन इंदौर, क्लीन इंदौर, सोलर सिटी इंदौर व डिजिटल इंदौर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

तीन मॉडल सड़कों का समय सीमा में किया जाएगा निर्माण।

महापौर ने बताया कि शहर में रीगल चौराहा से मधुमिलन चौराहा, मधुमिलन चौराहा से शिवाजी वाटिका और अग्रसेन चौराहा नवलखा से तीन ईमली चौराहा तक तीन सड़कों पर पाथ-वे, सोलर ट्री, डिजिटल स्क्रीन व सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। शहर की आदर्श सड़कें बनाने के क्रम में उक्त तीनों सडको सौंन्दर्यीकरण और विकास कार्य के दौरान टाइमर लगाकर 100 दिन में कार्य को पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त तीनो आदर्श सड़कों के सौंदर्यीकरण के बाद इंदौर शहर की तस्वीर बदलेगी।

संभागायुक्त दीपक सिंह ने अपनी बात रखते हुए विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर के नागरिकों से आग्रह किया जिस प्रकार से इंदौर एक औद्योगिक शहर है, देश में स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर का नाम है, उसी तरह इंदौर को पर्यावरण संरक्षण व हरियाली के क्षेत्र में भी सिरमौर बनाएं।शहर में इतना पौधारोपण हो कि इंदौर गार्डन की तरह लगे।

विधायक गोलू शुक्ला ने कहा कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में विधानसभा 03 में तीन आदर्श सडक निर्माण का कार्य 100 दिवस में किया जाएगा, जिसके लिए उक्त सडको पर डिजिटल टाइमर स्क्रीन लगायी जाएगी। उक्त सड़कों पर सौन्दर्यीकरण और विकास कार्य के बाद बाहर से आने वाले लोग भी इसे देखने आएंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *