नई दिल्ली : रेल मंत्रालय ने 12 मई से चरणबद्ध ढंग से यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू करने का ऐलान किया है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। बताया गया कि पहले चरण में 15 यात्री ट्रेनों का संचालन होगा। ये सभी ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से चलेंगी।
ऑनलाइन होगी टिकटों की बुकिंग।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक सोमवार
11 मई को शाम 4 बजे से इन ट्रेनों में टिकट बुकिंग शुरू होगी। सिर्फ IRCTC की वेबसाइट के जरिये ही टिकट बुक किये जा सकेंगे। स्टेशनों पर टिकट बुकिंग नहीं होगी। प्लेटफार्म सहित कोई भी टिकट विंडो से जारी नहीं होगा।
कन्फर्म टिकटधारी ही यात्रा कर सकेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जो 15 यात्री ट्रेनें 12 मई से चलाई जा रहीं हैं, उनमें कन्फर्म टिकट धारी ही यात्रा कर सकेंगे। बताया जाता है कि ये ट्रेनें एसी श्रेणी की होंगी और उनमें किराया भी राजधानी एक्सप्रेस वाला लगेगा। श्रमिक स्पेशल ट्रेनें इनसे अलग होंगी। वो पहले की तरह चलती रहेंगी।
सोशल डिस्टेंसिंग सहित गाइडलाइन का करना होगा पालन।
12 मई से संचालित की जा रही ट्रेनों के लिए रेलवे ने गाइडलाइन भी जारी की है। केवल स्वस्थ व्यक्ति ही यात्रा कर सकेंगे। ट्रेन में चढ़ने से पहले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्हें मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।
इन शहरों के लिए चलेंगी ट्रेनें..
पहले चरण में 12 मई से जिन शहरों के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी, उनमें अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बंगलुरु, चैन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुम्बई (सेंट्रल), अहमदाबाद और जम्मू शामिल हैं।