खरगोन के ग्राम लोनारा में प्रो. राजीव शर्मा की रामकथा पर झूम उठे श्रद्धालु

  
Last Updated:  April 17, 2024 " 01:08 am"

खरगोन : श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर खरगोन जिले के अभिनव गोकुल ग्राम लोनारा में दो दिवसीय रामायण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। ख्यात अंतरराष्ट्रीय कवि एवं कथाकार आचार्य डॉक्टर राजीव शर्मा के श्रीमुख से रामायण महोत्सव का शुभारम्भ हुआ। महोत्सव का आयोजन श्रीराम भक्त मंडल द्वारा किया गया है। आयोजक मंडल के गजानन पटल्या, राजेश पटेल, पंकज मंडलोई, धर्मेंद्र पटल्या, डॉक्टर अंकित खाटरिया, चंदन गुर्जर ने डॉक्टर राजीव शर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में जगदीश पटेल एवं जगदीश खाटरिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक जोशी ने किया।

अपने गाँव पहुँचकर भावुक हुए कथाकार।

रामायण महोत्सव हेतु जब प्रोफेसर डॉ. राजीव शर्मा लोनारा पहुंचे तो ग्रामीणों का प्रेम और स्वागत देखकर भावविभोर हो गए। बता दें कि इसी गाँव में प्रोफेसर राजीव शर्मा का जन्म हुआ है।इसी गाँव की मिट्टी में वे पले बढ़े और अब जब वे कथाकार के रूप में अपने लोगों के बीच पहुंचे तो भावुक हो गए।

राम के भजनों पर झूम उठा लोनारा।

मंगलवार को जब लोनारा में रामायण महोत्सव शुरू हुआ तो पूरा लोनारा प्रभु श्रीराम के भजनों पर झूम उठा। आचार्य प्रोफेसर राजीव शर्मा के श्रीमुख से “मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे,राम आएंगे” यह गीत निकला तो लोनारा ग्रामवासी स्वयं को रोक नही पाए। माता- बहनें भी इस गीत पर झूम उठी।

भक्तों ने वैज्ञानिक प्रमाणों के साथ सुनी रामायण की महत्ता।

आचार्य प्रो. राजीव शर्मा ने रामायण को वैज्ञानिक प्रमाणों के साथ बताते हुए कहा कि 13 अंक को अंग्रेजों ने मनहूस अंक बताया लेकिन तुलसीदास ने रामचरित मानस में इस मिथक को झुठलाया है। उन्होंने ये भी बताया कि राम चरित मानस में तुलसीदास महाराज ने 7 कांड ही क्यों रखें।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *