इंदौर : 14 वर्ष से गुमशुदा व्यक्ति को चंदन नगर पुलिस ने ढूंढ निकाला। जगदीश प्रजापत निवासी राज नगर के परिजनों ने उसके मिलने की आस छोड़ दी थी। गुमशुदा व्यक्ति द्वारा आधारकार्ड अपडेट कराने पर उसका आधारकार्ड पैतृक ग्राम भीलवाड़ा राजस्थान पहुंचा जिसके जरिए पुलिस ने उसे ढूंढ लिया।
बीती 27 सितम्बर को गुमशुदा जगदीश प्रजापत के परिजनों को अचानक सूचना मिली कि उनके पैतृक ग्राम भीलवाड़ा राजस्थान में जगदीश प्रजापत के नाम से आधार कार्ड अपडेट होकर आया है, तत्काल जगदीश के परिजन थाना चंदन नगर पर सूचना देने पहुंचे। चंदन नगर पुलिस द्वारा तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर जांच में ली गई। पुलिस ने उसके आधारकार्ड के मोबाइल नम्बर को सर्च किया तो गुमशुदा की लोकेशन पुणे महाराष्ट्र की आई। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने जगदीश प्रजापत पिता गणेश प्रजापत उम्र 33 साल निवासी राज नगर इन्दौर को अपनी अभिरक्षा में लिया और इंदौर लाकर परिजनों के सुपुर्द किया। 14 वर्ष बाद जगदीश के मिलने पर परिजनों ने थाने में मिठाई बांटी और थाने के समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी, उनि लोकेन्द्र सिंह खड़ेल,आर जितेन्द्र सिंह प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।