इंदौर प्रेस क्लब में मनाया गया वसंत उत्सव

  
Last Updated:  February 15, 2024 " 07:01 pm"

ज्ञान की देवी मां सरस्वती का किया गया पूजन।

मंत्रोच्चार के बीच हवन में अर्पित की गई आहुतियां।

शहर के जनप्रतिनिधि, जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी, संत – महात्मा, समाजसेवी, मीडियाकर्मी और प्रबुद्धजन वसंत उत्सव में हुए शामिल।

धर्मगुरु, वरिष्ठ नेता, समाजसेवी और प्रशासनिक अधिकारी भी हुए शामिल।

इंदौर : वसंत पंचमी के अवसर पर इंदौर प्रेस क्लब में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी वसंत उत्सव का आयोजन किया गया। प्रेस क्लब परिसर में विराजमान मां सरस्वती का विधि विधान से पूजन और हवन किया गया। पूरा परिसर प्रेस क्लब परिसर वासंती रंग में सजाया गया था।

इस उत्सव में शहर के गणमान्य जन, धर्मगुरू,वरिष्ठ पत्रकार, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी और वरिष्ठ नेतागण भी शामिल हुए। इनमें श्री गोंदवले धाम के अधिष्ठाता श्रीराम गुरूजी, नाना महाराज संस्थान के बाबा साहब तराणेकर, गजासीन शनिधाम के अधिष्ठाता संत दादू महाराज, इस्कॉन मंदिर के संत महामना दास, संत अमृतफले गुरूजी और ब्रह्मकुमारी संस्थान की उषा दीदी व आस्था दीदी, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, कुलपति डॉ. रेणु जैन, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकुमार अष्ठाना, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, आईजी इंदौर जोन अनुराग, अपर पुलिस आयुक्त मनोज श्रीवास्तव,अपर पुलिस आयुक्त यातायात मनीष अग्रवाल, एएसपी सीमा अलावा, मनीषा सोनी पाठक, अंजना तिवारी, संयुक्त आयुक्त जनसंपर्क आरआर पटेल, पूर्व विधायक गोपी नेमा, वरिष्ठ नेता पं कृपाशंकर शुक्ल, एमआईसी सदस्य राजेश उदावत, निरंजनसिंह चौहान, भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा, सह प्रवक्ता दीपक जैन टीनू, संभागीय मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी, अभ्यास मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, शिवाजी मोहिते, मालवा चैम्बर आॅफ कामर्स के अजीतसिंह नारंग, ख्यात शास्त्रीय गायिका शोभा ताई चौधरी, स्वदेशी जागरण मंच की महिला विंग की सह प्रमुख अलका सैनी, स्टेट बार कौंसिल के सदस्य जय हार्डिया, कुलसचिव मनोज वर्मा शामिल थे।

समारोह में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश चौकसे, गिरधर नागर, अमन बजाज, शिक्षाविद अवधेश दवे, प्राचार्य राकेश झालानी, अजय चौरडिया, उद्योगपति अजय शिवानी, अमीत चावला, डॉ जितेंद्र सांखला, अफसर पटेल, जोहर मानपुरवाला, अमित चौरसिया, पत्रकारिता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सोनाली सिंह, सेज युनिवर्सिटी की पत्रकारिता विभाग की प्रमुख जमुना मिश्रा,समाजसेवी अभिषेक गावड़े, स्वाति काशिद, संस्था उड़ान की प्रमुख वैशाली शर्मा ने भी शिरकत की।

अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने किया। इस मौके पर वरिष्ठजनों और संतों का शाल- श्रीफल भेट कर अभिनंदन भी किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *