15 करोड़ के गबन की आरोपी जेल अधीक्षक अस्पताल में भर्ती

  
Last Updated:  March 20, 2023 " 03:59 pm"

परिजनों का दावा, पड़ा है दिल का दौरा।

उज्जैन : केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के 100 कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों से 15 करोड़ रुपये की राशि गबन के मामले में शनिवार को पुलिस ने जेल अधीक्षक उषा राज को हिरासत में ले लिया था। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने उन्हें रविवार को दोबारा थाने पर आने की हिदायत देकर छोड़ दिया था। रविवार को जेल अधीक्षक की बेटी ने पुलिस को बताया कि उनकी मां को हार्ट अटैक आ गया है, वे इंदौर के अस्पताल में भर्ती हैं।

बता दें कि केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के 100 कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों से जेल के सहायक लेखा अधिकारी रिपुदमनसिंह व शैलेंद्रसिंह सिकरवार ने 15 करोड़ रुपये से अधिक की राशि निकाली है। आरोपियों ने जेल अधीक्षक की आईडी व पासवर्ड का उपयोग करके ही गबन कांड को अंजाम दिया है। पुलिस ने जेल अधीक्षक उषा राज को बयान दर्ज करने के लिए शनिवार को कार्यालय से हिरासत में ले लिया था। देर शाम तक जेल अधीक्षक उषा राज से पूछताछ की गई। इसके बाद रविवार को वापस थाने आने की हिदायत देकर छोड़ दिया था। रविवार को वे दोबारा थाने नहीं पहुंचीं। भैरवगढ़ थाने के टीआई प्रवीण पाठक ने बताया कि जेल अधीक्षक को बुलाने के लिए फोन लगाया तो उनकी बेटी ने फोन उठाया था। उसका कहना था कि मां की तबीयत खराब हो गई है। हार्ट अटैक आने के बाद इंदौर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मुख्य दोनों आरोपी फरार।

पुलिस गबन कांड के मुख्य आरोपी रिपुदमन व शैलेंद्रसिंह की तलाश कर रही है। दोनों फरार हैं।

संदिग्ध लोगों के खाते में गए रुपए।

जेल कर्मचारियों के खाते से गायब हुए रुपयों के मामले की जांच की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि कुछ जेल कर्मचारियों के खाते से रुपये संदिग्ध लोगों के खाते में गए हैं। इनमें से कुछ लोग ऐसे हैं, जिन पर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है। इन खातों की भी पुलिस जांच कर रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *