16 बार किया लाल सिग्नल का उल्लंघन, 8 हजार रुपए भरना पड़ा जुर्माना
Last Updated: April 1, 2022 " 03:51 pm"
इंदौर : यातायात नियमों का उल्लंघन कर रेड सिग्नल जम्प करना वाहन चालकों को बेहद भारी पड़ रहा है। पकड़े जाने पर उन्हें पिछले बकाया सहित जुर्माना भरना पड़ रहा है। इसी कड़ी में 16 बार रेड लाइट का उलंघ्घन करने पर एक वैन चालक को 8,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ा।
दरअसल, “क्यूआरटी टीम 2” के प्रभारी सुबेदार प्रेम सिंह ठाकुर व टीम द्वारा रसोमा चौराहा व आस्था टॉकीज पर यातायात प्रबंधन का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान एक वैन क्रमांक MP09- LQ-3446 को रोककर यातायात प्रबंधन केंद्र से पूर्व में लंबित ई-चालानों की जानकारी निकाली गई। उक्त वाहन के 16 ई -चालान बकाया पाए गए। टीम द्वारा मौके पर सभी ई-चालानों की 8,000 रुपये शमन शुल्क राशि जमा करवाई गई ।