इंदौर: बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर ब्लॉक लेने के कारण कुछ ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन और समय में परिवर्तन किया जा रहा है।
19 नवंबर को देरी से रवाना होगी अवंतिका एक्सप्रेस।
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि इंदौर से चलनेवाली 12962 अवंतिका एक्सप्रेस बांद्रा में ब्लॉक लेने के कारण 19 नवंबर को अपने निर्धारित समय 17.00 बजे के स्थान पर 17.35 बजे इंदौर से रवाना होगी। अगले दिन सुबह 6.40 बजे यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
श्री मीणा ने बताया कि 12961 मुंबई सेंट्रल – इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस 20 नवंबर को मुंबई सेंट्रल से अपने निर्धारित समय 20.55 बजे ही चलेगी। इस ट्रेन के नवसारी से इंदौर तक आगमन/ प्रस्थान के समय में परिवर्तन किया गया है। इंदौर यह ट्रेन सुबह 9.55 बजे के स्थान पर 50 मिनट पहले 9.05 बजे पहुंचेगी।
इसके अलावा रतलाम मंडल से होकर गुजरनेवाली कुछ अन्य ट्रेनों में भी परिवर्तन किया गया है।