विधायक संजय शुक्ला का संकल्प जारी, यात्रियों में उत्साह।
इंदौर : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला द्वारा लिए गए संकल्प के अनुसार शनिवार 20 अगस्त को श्रद्धालु, जिंसी से अयोध्या की यात्रा पर रवाना होंगे । इस यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं में जोरदार उत्साह है ।
बता दें कि विधायक शुक्ला द्वारा हर महीने अपने विधानसभा क्षेत्र के किसी भी एक वार्ड से 600 नागरिकों को अयोध्या की यात्रा पर ले जाने का संकल्प लिया गया है। अपने इस संकल्प की पूर्ति के लिए विधायक द्वारा हर माह इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । इस कड़ी में शनिवार, 20 अगस्त को वार्ड क्रमांक 7 के 600 नागरिक इस यात्रा पर रवाना होने जा रहे हैं । इन नागरिकों को यात्रा में जाने की सूचना दे दी गई है।
विधायक शुक्ला ने बताया कि यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालु सुबह 11:00 बजे पाल धर्मशाला जिंसी चौराहा पर एकत्रित होंगे। यात्री वहां पूजा करने के बाद वे शोभायात्रा के रूप में रेलवे स्टेशन के लिए जाएंगे । स्टेशन से यह सभी श्रद्धालु ट्रेन से अयोध्या यात्रा पर रवाना होंगे।