इंदौर : बीते दो दिनों से इंदौर में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमीं दर्ज की जा रही है। संक्रमण दर भी घटकर 20 फीसदी के नीचे आ गई है, हालांकि लगातार बढ़ रहा मौतों का ग्राफ चिंता का सबब बना हुआ है।
दो हजार से कम नए पॉजिटिव।
मंगलवार 25 जनवरी को इंदौर में 11,280 सैम्पल टेस्ट किए गए। इनमें 9124 निगेटिव और 1992 पॉजिटिव पाए गए। 146 रिपीट पॉजिटिव निकले। राहत की बात ये है कि 2047 स्वस्थ्य भी हुए। जनवरी माह की बात करें तो अभी तक कुल 36,345 संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल 20,770 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
2 और मौतें, बीते 5 दिनों में 14 संक्रमितों की मौत।
मंगलवार को 2 और कोरोना संक्रमितों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इन्हें मिलाकर जनवरी माह में अभीतक 19 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। 14 मरीजों की मौत तो बीते 5 दिनों में हुई है। मौतों का ये बढ़ रहा ग्राफ डॉक्टरों के लिए भी चिंता का सबब बन रहा है, हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि जिन संक्रमित मरीजों की मौत हुई, उनमें ज्यादातर दूसरी गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे।