इंदौर : पुलिस थाना द्वारकापुरी ने 24 घंटे के अंदर चोरी गई जेसीबी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फरियादी के बुआ के लड़के ने ही जेसीबी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस थाना द्वारकापुरी क्षेत्र में दिनांक 01/06/22 को सुबह करीब 5:00 बजे विदूर नगर चौराहे के पास से फरियादी अर्जुन परमार की जेसीबी चोरी हो गई थी, जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त चोरी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी द्वारा एक टीम गठित कर उसे जांच में लगाया गया । टीम ने विवेचना के दौरान लगातार सीसीटीवी फुटेज चेक किए एवं संदिग्धों से पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि फरियादी के बुआ का लड़का देवेश चौहान जो पहले जेसीबी चलाता था,उसी ने जेसीबी चोरी करके वीआईपी परस्पर नगर के पास सुनसान इलाके में छुपा दिया था। पुलिस ने तत्काल आरोपी देवेश को पकड़ कर उसकी निशानदेही पर जेसीबी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।