इंदौर : 24 जुलाई को 120 सेंटरों पर कोविशील्ड के दोनों और कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगेगा। प्री स्लॉट बुकिंग के आधार पर ही वैक्सीनेशन होगा। इस दिन 50 हजार डोज लगेंगे।
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंदौर जिले में 24 जुलाई 2021 को कोविशील्ड का प्रथम व द्वितीय डोज दोनों लगेंगे जबकि कोवैक्सीन का केवल दूसरा डोज ही लगाया जाएगा। इसके लिए प्री स्लॉट बुकिंग शुरू कर दी गई है। स्लॉट बुकिंग के दौरान आवंटित स्थान एवं समय पर सेंटर पर पहुंच कर वैक्सीन लगवाएं। ऑनलाइन प्री स्लॉट बुकिंग कराने वाले नागरिकों द्वारा वैक्सीनेशन नहीं कराने पर सेंटर पर शेष रही वैक्सीन का आकलन करने के बाद शाम 4:00 बजे उल्लेखित सेंटरों पर उपस्थित नागरिकों को टोकन के माध्यम से सेंटर पर ही पंजीयन कर वैक्सीन लगाई जाएगी।
Facebook Comments