इंदौर के कृषि महाविद्यालय में होगा मेले का आयोजन।
किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, विपणन और योजनाओं को दी जाएगी जानकारी।
150 से अधिक कृषि उत्पाद व उपकरणों की निर्माता कंपनियां भी करेंगी मेले में शिरकत।
कृषि विशेषज्ञ मेले में किसानों को करेंगे प्रशिक्षित।
किसानों के बच्चों को देंगे करियर संबंधी सलाह।
इंदौर : किसानों में जागरूकता लाने और कृषि क्षेत्र में आ रही नई तकनीक, उन्नत बीज, बाजार व उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराने के लिए मालवा किसान मेला -2023 का आयोजन 23,24 और 25 मई को किया जा रहा है। कृषि महाविद्यालय परिसर,इंदौर में होने वाले इस किसान मेले में करीब 4 हजार किसान भाग लेंगे।
150 से अधिक कृषि उत्पादों व उपकरणों से जुड़ी कंपनियां लेंगी भाग।
मेले के आयोजक बीएचएम कृषि ज्ञान के संचालक हरिसिंह राजपूत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृषि उत्पाद व उपकरण बनाने वाली 150 से अधिक कंपनियां मेले में अपने स्टॉल लगाएंगी। किसानों को इन कृषि उत्पादों, नवीनतम उपकरणों, बाजार के ट्रेंड्स और अनुसंधानों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
किसानों व युवाओं को देंगे प्रशिक्षण।
राजपूत ने बताया कि मेले में भाग लेने वाले किसानों के लिए प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान कृषि और तकनीकि विशेषज्ञ किसानों को कृषि क्षेत्र के नए आयामों, तरीकों और कृषि आधारित उद्योगों की जरूरतों की जानकारी देंगे। किसानों के बच्चों और कृषि से जुड़े युवाओं को भी मेले में कृषि क्षेत्र के रोजगार व उद्यम के अवसरों के बारे में बताया जाएगा।
किसानों की आमदनी बढ़ाने के बताए जाएंगे उपाय।
आयोजकों ने बताया कि मालवा किसान मेले में किसानों को खाद्य प्रसंस्करण,फ्लोरीकल्चर, हार्टिकल्चर, पशुपालन व डेयरी उद्योग के जरिए आमदनी कैसे बढ़ाई जाए इसकी जानकारी दी जाएगी।इसी के साथ उन्हें जैविक कृषि और सरकारी योजनाओं से भी अवगत कराया जाएगा ताकि वे उनका लाभ उठा सकें।
आयोजक संस्था बीएचएम कृषि ज्ञान के संचालक हरिसिंह राजपूत ने बताया कि मेले में आनेवाले किसानों के लिए भोजन – पानी सहित सभी सुविधाएं जुटाई गई हैं। उनका नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा वहीं उनके बच्चों को करियर काउंसलिंग भी दी जाएगी।