इंदौर : हवा बंगला मेन रोड़ स्थित शिर्डी धाम सांई मंदिर पर सोमवार 26 अक्टूबर को शिर्डी के सांई बाबा का समाधि महोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर के प्रमुख ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि 15 अक्टूबर 1918 को सांई बाबा समाधि लीन हो गए थे। सोमवार को सुबह 5.15 बजे काकड़ आरती, 6 बजे अभिषेक एवं श्रृंगार, 7 बजे महाआरती, 8 बजे हवन एवं दोपहर एक बजे कन्या भोज और बाबा की चादर समर्पित की जाएगी। महासमाधि दर्शन दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होंगे। आम भक्तों के लिए पंचामृत से अभिषेक करने की व्यवस्था की गई है। सभी सांई भक्तों से सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का प्रयोग अनिवार्यतः करने का आग्रह किया गया है।
Facebook Comments