नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2004 में राजकुमार को ट्रेनिंग देने में ही देश के 10 साल बर्बाद हो गए। नरेंद्र मोदी ने 2004 लोकसभा चुनाव के परिणामों की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने एक प्राइम मिनिस्टर इन वेटिंग के समझदार होने के इंतजार में 10 साल तक एक एक्टिंग प्राइम मिनिस्टर बनाए रखा। पीएम मोदी मप्र के सागर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
मनमोहन वफादार नाइट वॉचमैन।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का नाम लिए बिना कहा कि 2004 में जब कांग्रेस को अचानक मौका मिला तो उस समय राजकुमार पर न तो परिवार को भरोसा था और न ही किसी और को, तब परिवार के वफादार वॉचमैन को पीएम की कुर्सी पर बिठाने की योजना बनी। नरेंद्र मोदी ने कहा कि “क्रिकेट में दिन का खेल पूरा होने के समय कोई आउट होता है तो आखिरी नंबर के खिलाड़ी को नाइट वॉचमैन बनाकर भेजते हैं, वैसा ही कांग्रेस ने किया और वफादार नाइट वॉचमैन को पीएम की कुर्सी पर बिठा दिया। पीएम मोदी ने कहा कि एक्टिंग पीएम 10 साल तक देश की चिंता छोड़ कुर्सी की चिंता में लगे रहे। पीएम ने कहा कि तब ऐसी सरकार आई कि हर तरफ हताशा-निराशा फैल गई।
महंगाई पर कांग्रेस की घेराबंदी।
महंगाई पर कांग्रेस को घेरते हुए मोदी ने कहा कि अटल जी की सरकार 2004 में करीब 8% विकास दर और बहुत कम महंगाई दर वाला भारत कांग्रेस को सौंप कर गई थी। 2014 में इन्होंने करीब 5% की विकास दर और 10 प्रतिशत की औसत महंगाई दर का भारत हमारे नसीब में छोड़ा था।