4 से 6 अगस्त तक विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में करेगी भ्रमण।
बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की अगुवाई में होगा यात्रा का भव्य स्वागत।
प्रदेश में पांच स्थानों से निकाली जा रहीं समरसता यात्राएं।
55 हजार गांवों की मिट्टी और पवित्र नदियों का जल लेकर सागर पहुंचेगी ये समरसता यात्राएं।
12 अगस्त को सागर में संत श्री रविदास महाराज के भव्य मंदिर का होगा भूमिपूजन।
100 करोड़ की लागत से बनेगा मंदिर।
संत रविदास महाराज के सागर में भव्य मंदिर निर्माण को लेकर निकाली जा रही समरसता यात्रा।
इंदौर : मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में सागर में 100 करोड़ रुपए की लागत से संत शिरोमणि रविदास महाराज के भव्य मंदिर और स्मारक का निर्माण करीब 14 एकड़ परिसर में किया जा रहा है। इसका भूमिपूजन आगामी 12 अगस्त को किया जाएगा। इसके पूर्व पांच अलग-अलग स्थानों से समरसता यात्राएं निकाली जा रही हैं, जो 11 अगस्त को सागर पहुंचेगी।
इंदौर में 4 से 6 अगस्त तक रहेगा समरसता यात्रा का प्रवास।
अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सूरज कैरों और बीजेपी के नगर महामंत्री संदीप दुबे ने बताया कि इस कड़ी में इंदौर संभाग से निकलने वाली समरसता यात्रा का प्रवास इंदौर में 4,5 और 6 अगस्त को रहेगा। 4 अगस्त को ये यात्रा राऊ से इंदौर में प्रवेश करेगी और 6 अगस्त तक विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण करेगी। यात्रा का सामाजिक और धार्मिक संगठनों की ओर से स्वागत किया जाएगा। प्रदेश के अलग – अलग स्थानों से निकलने वाली सभी पांच यात्राएं 55 हजार गाँवो से मिट्टी एवं 350 नदियों का जल लेकर सागर पंहुचेगी। इसी जल और मिट्टी से मंदिर का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी। रविदास महाराज की चरण पादुका को मन्दिर में स्थापित किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सूरज केरो, अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष दिनेश वर्मा, भाजपा नगर महामंत्री संदीप दुबे, नगर उपाध्यक्ष एवं यात्रा टोली प्रभारी नारायण पटेल,भाजपा मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी, मीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी,अनुसूचित जाति नगर महामंत्री बबल वेद,जगदीश वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।