इंदौर में होगा मुख्य कार्यक्रम।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव भी होंगे शामिल।
इंदौर : प्रदेश के उच्च शिक्षा के इतिहास में रविवार का दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार, 14 जुलाई को प्रदेश के 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करेंगे। इंदौर के अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे। अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया गया है। यह कार्यक्रम प्रत्येक जिला मुख्यालय पर भी होगा। शासन द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रमों के लिए विधानसभा अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री, मंत्री एवं राज्य मंत्रियों को नामांकित किया गया है, जो मुख्य कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी और महाविद्यालय के काउंटर के वर्चुअल शुभारम्भ के साथ भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ का शुभारंभ भी करेंगे। वे पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के विद्यार्थियों को बस सेवा की सौगात भी देंगे।
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में क्रन्तिकारी पहल।
एक्सीलेंस कॉलेजों में नई शिक्षा नीति के अनुरूप सभी कोर्स उपलब्ध होंगे। इसके अलावा इन कॉलेजों में सभी तरह के शैक्षणिक संसाधन मौजूद होंगे। इन कॉलेजों का पूरा लाभ युवा पीढ़ी को मिलेगा। अब हर जिले में “प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” के जरिए उत्कृष्ट, गुणवत्तापूर्ण, समग्र, समावेशी एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा युवाओं को मिलेगी।