इंदौर : शादियों के सीजन में जब यात्रियों की आवाजाही बढ़ जाती है, रेलवे ने रतलाम मंडल से चलनेवाली दो गाड़ियां निरस्त कर यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है।
रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के बरांझ स्टेशन पर ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से चलने वाली दो ट्रेने निरस्त रहेगी। इनमें
बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर- इंदौर एक्सप्रेस 05 दिसम्बर, 2023 से 11दिसम्बर, 2023 तक निरस्त की गई है।
इसी तरह 06 दिसम्बर, 2023 से 12 दिसम्बर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर – बिलासपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। बता दें कि भोपाल मंडल के बुधनी – बरखेड़ा खंड में लिए गए ब्लॉक के कारण इंदौर – बिलासपुर ट्रेन 27 नवंबर से ही परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है। अब 06 से 12 दिसंबर तक इसे निरस्त किए जाने से छत्तीसगढ़ जाने वाले यात्रियों की एकमात्र ट्रेन भी छीन गई है।