7 फीसदी तक पहुंचा कोरोना का ग्रोथ रेट,सावधानी नहीं बरती तो बिगड़ सकते हैं हालात…?

  
Last Updated:  February 23, 2021 " 04:58 am"

इंदौर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर खतरे का सिग्नल दे दिया है। प्रदेश सरकार ने भी कड़े कदम उठाने के संकेत दे दिए हैं। जरूरत इस बात की है कि हम सतर्क हो जाएं और मास्क, सेनिटाइजर व दो गज की दूरी का पालन करें। इस बीच सोमवार 22 फरवरी को कोरोना का ग्रोथ रेट 7 फीसदी हो गया।

136 नए संक्रमित मिले।

सोमवार को 1585 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर 1943 सैम्पल टेस्ट किए गए। 1793 निगेटिव पाए गए। 136 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 14 रिपीट पॉजिटिव निकले। आज दिनांक तक कुल 824129 सैम्पल टेस्ट किए गए। 58996 पॉजिटिव पाए गए।

97 मरीज किए गए डिस्चार्ज।

सोमवार को कोरोना को मात देने वाले 97 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 57366 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। 699 मरीजों का फिलहाल उपचार चल रहा है।

डेथ रेट यथावत।

कोरोना संक्रमण से सोमवार को किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। अब तक कुल 931 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *