इंदौर : पहले इंदौर से देश के केवल 08 शहरों के लिये उड़ानें उपलब्ध थीं। हर सप्ताह 164 उड़ानें होती थीं। अब तीन नए शहरों अहमदाबाद, गोवा एवं रायपुर को मिलाकर कुल 11 शहरों के लिए इंदौर से प्रति सप्ताह 268 उड़ानें संचालित हो रही हैं। अगले 15 दिनों में जबलपुर एवं ग्वालियर के लिए प्रति सप्ताह 24 उड़ानें संचालित की जाएंगी। हमने कोरोना काल में बन्द उड़ानों को प्रारम्भ करने के साथ मध्यप्रदेश में दर्जनों नई उड़ानें भी प्रारंभ की हैं। भारत में हर व्यक्ति के लिए हवाई सफर को सुलभ बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने “उड़ान’ नामक योजना सामने रखी। उसी का परिणाम है कि हवाई चप्पल पहनने वाले साधारण व्यक्ति भी हवाई सफर कर रहे हैं। हमारी सरकार चाहती है कि जो उड्डयन क्षेत्र सिर्फ विशिष्ट लोगों तक सीमित था, वो आमजन के लिये भी सुलभ हो। कांग्रेस ने 5 दशकों से अधिक समय सत्ता में रहकर भी देश में कुल 75 एयरपोर्ट स्थापित किए जबकि नरेंद्र मोदी की सरकार ने महज 7 साल में 61 नए एयरपोर्ट विकसित कर दिए हैं। सुदूर उत्तर- पूर्वी राज्यों को भी हवाई सेवा से जोड़ने का कार्य चल रहा है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी।
इंदौर एयरपोर्ट को मिलेंगी नई सुविधाएं।
सिंधिया ने कहा कि इंदौर एयरपोर्ट के अंतर्राष्ट्रीय मानकों के तहत विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण हेतु प्रदेश के मंत्री तुलसीराम सिलावट व इंदौर सांसद शंकर लालवानी द्वारा कई मांगे रखी गई हैं। उनके बारे में विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने इंदौर एयरपोर्ट पर 215 करोड़ रूपये की लागत से नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण एवं रनवे का सुदृढ़ीकरण किया है। 63 करोड़ रूपये की लागत से एप्रन, पार्किग बे का एक्सटेंशन एवं समानांतर टैक्सी ट्रेक का कार्य चालू है, जो अक्टूबर 2021 तक पूरा हो जाएगा। नए एटीसी टॉवर एवं फायर स्टेशन का लगभग 80 करोड़ का कार्य योजना में है। इंदौर में पुराने टर्मिनल भवन में वीवीआईपी लाउंज बनाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इंदौर हवाई अड्डे पर एयर कार्गो टर्मिनल एवं सेंटर फॉर पैरिसेवल कार्गो के निर्माण का प्रस्ताव है। इसके लिए भूमि आंवटन प्रक्रिया चल रही है। हमारा प्रयास होगा कि विश्व के सभी प्रमुख देशों के लिए इंदौर से अतिशीघ्र अंतर्राष्ट्रीय उड़ान उपलब्ध हो सकें।