पूरी सक्रियता और समर्पण के साथ अपने दायित्व को अंजाम दे रहें संभागायुक्त त्रिपाठी

  
Last Updated:  May 16, 2020 " 03:29 pm"

इंदौर : संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी केवल जिले के ही नहीं पूरे इंदौर संभाग के मुखिया हैं। कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों में उनकी सक्रियता और समर्पण इन दिनों देखते ही बनता है। आईजी विवेक शर्मा के साथ उनकी अच्छी ट्यूनिंग है। इंदौर संभाग के हर जिले में आईजी श्री शर्मा को साथ लेकर संभागायुक्त श्री त्रिपाठी कोरोना से निपटने के लिए किए गए इन्तजामों का जायजा लेने के साथ कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे कर्मवीरों की हौंसला अफजाई कर रहे हैं। लॉकडाउन के चलते परेशानी का सामना कर रहे आम आदमी को राहत कैसे और किस तरह पहुंचाई जाए इसकी प्लानिंग के साथ जनप्रतिनिधियों से तालमेल बिठाकर उसे अंजाम तक पहुंचाने में संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी दिन रात जुटे हैं। इंदौर से अपने विशेष लगाव के चलते वे किए गए इन्तजामों की समय- समय पर समीक्षा करने के साथ जरूरत पड़ने पर आवश्यक बदलाव करने में भी देरी नहीं करते। आम आदमी उनकी चिंता में हमेशा रहता है।

कोविड अस्पतालों में जाकर मरीजों से की मुलाकात।

शनिवार को संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी एमटीएच कोविड अस्पताल पहुंचे और वहां भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। पीपीई किट पहनकर वे हर वार्ड में पहुंचे और कोरोना प्रभावित मरीजों से चर्चा की। श्री त्रिपाठी ने मरीजों से उपचार और अन्य सुविधाएं ठीक तरह से मिल रही है या नहीं इस बात की तस्दीक की। उन्होंने मरीजों का हौंसला बढाते हुए उनके शीघ्र ठीक होने की भी कामना की।यहां से वे एमआरटीबी कोविड अस्पताल में भी गए और मरीजों से चिकित्सा व अन्य इन्तजामों को लेकर फीडबैक लिया। संभागायुक्त ने मरीजों के मनोरंजन के लिए वार्ड में टीवी लगवाने के भी निर्देश दिए।

प्रवासी मजदूरों के लिए करवाए समुचित प्रबन्ध।

सीएम शिवराज के निर्देश पर एक दिन पहले ही आईजी विवेक शर्मा के साथ वे महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित बिजासन घाट पहुंचे थे।उन्होंने बड़वानी जिला प्रशासन और सामाजिक संगठनों के सहयोग से प्रवासी मजदूरों के लिए समुचित इंतजाम करवाए। वे दिनभर वहां रुके और महाराष्ट्र से मप्र की सीमा में दाखिल हो रहे यूपी, बिहार के मजदूरों के लिए स्क्रीनिंग, भोजन, पेयजल, विश्राम और उन्हें उनके राज्यों की सीमा तक पहुंचाने के लिए 2 सौ बसों की व्यवस्था करवाई। यही कारण है कि वहां लगा प्रवासी मजदूरों का जमावड़ा अब कम होने लगा है। शनिवार को ही 4 हजार से अधिक मजदूरों को उनके राज्यों तक बसों के जरिये रवाना किया गया।

संभागायुक्त श्री त्रिपाठी अब लॉकडाउन 4 को लेकर रणनीति पर काम कर रहे हैं। केंद्र व राज्य सरकार की जो भी गाइडलाइन आएगी, उसके अनुरूप कार्ययोजना बनाकर संभाग के सभी जिलों में उसका अनुपालन करवाना उनकी आगामी प्राथमिकता है। वे चाहते हैं कि इंदौर व संभाग के अन्य जिले जल्द से जल्द कोरोना मुक्त हो जाएं, जबतक ऐसा नहीं होता वे एक योद्धा की भांति जुटे रहेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *