9 मार्च से इंदौर में खेली जाएगी 15 हजार डॉलर इनामी राशि की मेंस वर्ल्ड टेनिस स्पर्धा

  
Last Updated:  March 9, 2021 " 04:48 am"

इंदौर : मध्यप्रदेश टेनिस संघ द्वारा आयोजित पुनीत अग्रवाल मेमोरियल इंदौर ओपन 15 हजार डॉलर इनामी आईटीएफ मेन्स वर्ल्ड टेनिस टूर टूर्नामेंट के मुख्य दौर का आगाज मंगलवार 9 मार्च से हो रहा है, जिसमें देश के दिग्गज खिलाड़ी साकेत मेनेनी सहित कई देशी व विदेशी खिलाड़ी अपना जलवा बिखरेंगे।

भारतीय टेनिस संघ व मध्यप्रदेश टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर ने बताया कि इंदौर टेनिस क्लब पर खेले जाने वाले इस इनामी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए देश के श्रेष्ठ टेनिस खिलाडियों के साथ कई अन्य देशों के युवा खिलाड़ी भी पहुंच गए हैं। वे अपना धमाकेदार प्रदर्शन कर रोमांचक टेनिस की दावत पेश करेंगे। भारत के साकेत मेनेनी सहित सिद्धार्थ रावत, मनीष सुरेश कुमार, प्रज्ज्वल देव, आर्यन गोवियस, निकी पूनेचा जैसे युवा खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। वहीं ग्रेट ब्रिटेन, स्वीडन, इटली, अमेरिका, यूक्रेन, चेक गणराज्य, स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोडने को बेताब हैं।

साकेत को मिली शीर्ष वरीयता।

देश के 455 आईटीएफ रैंकिंग वाले खिलाड़ी साकेत मेनेनी को आईटीएफ मेन्स वर्ल्ड टेनिस टूर टूर्नामेंट के एकल वर्ग के लिए शीर्ष वरीयता दी गई है। वहीं भारत के सिद्धार्थ रावत (469) को दूसरी, ग्रेट ब्रिटेन के एडन मैकहघ (564) को तीसरी, स्वीडन के जोनाथन मृधा (584) को चौथी, यूक्रेन के एरिक वेल्शेमबोइम (620) को पांचवीं वरीयता दी गई है।

इंदौर के डेनिम और राघव पेश करेंगे चुनौती।

वर्ल्ड टेनिस टूर टूर्नामेंट में इंदौर के डेनिम यादव और राघव जय सिंघानिया मुख्य दौर में अपनी चुनौती रखेंगे, दोनों को वाइल्ड कार्ड मिला है। क्वालीफाइंग दौर में भी चार खिलाडियों को मौका मिला था, लेकिन कोई भी मुख्य दौर के लिए क्वालीफाइ नहीं कर सका। यश यादव दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए। दूसरे दौर के मुकाबले में अनुराग नैनवानी ने यश को 6-3, 6-3 से पराजित किया।

मुथु, माधवीन, सिद्धार्थ मुख्य दौर में पहुंचें।

भारत के मुथु सैंथिल कुमार, माधवीन कामथ, सिद्धार्थ विश्वकर्मा, पारस दहिया, मालदोवा के दमित्री बास्कोव व ग्रेट ब्रिटेन के जोनाथन बाईडिंग ने मुख्य दौर में प्रवेश कर लिया है। क्वालीफाइंग दौर के अंतिम मुकाबलों में शीर्ष वरीयता प्राप्त मुथु ने भारत के ही अनुराग नैनवानी को 6-3, 6-2 से, माधवीन कामथ ने आयरलैंड के ओस्गर ओ होइसिन को 6-3, 6-3 से, सिद्धार्थ विश्वकर्मा ने दिग्विजय प्रताप सिंह को 6-1, 6-4 से, मालदोवा के दमित्री बास्कोव ने तरुण अनिरूद्ध चिलाकालापुड़ी को 6-2, 6-2 से, पांचवीं वरीयता प्राप्त पारस दहिया ने नीदरलैंड्स के स्टिजिल पेल को 6-3, 6-3 से तथा ग्रेट ब्रिटेन के जोनाथन बाइडिंग ने छटीं वरीयता प्राप्त भारत के सूरज आर. प्रबोध को रोमांचक मुकाबले में 7-6(4), 7-6(4) से पराजित कर मेन ड्रॉ के लिए क्वालीफाइ किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *