एसीएस सुलेमान ने आवश्यक सेवाओं के लिए छूट का समय बढाने के दिए निर्देश

  
Last Updated:  June 1, 2020 " 10:06 am"

इंदौर : तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस बात को देखते हुए हालात की समीक्षा के लिए मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य महकमे के अतिरिक्त मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान सोमवार को इंदौर पहुँचे।
कोरोना संक्रमण को लेकर देश के प्रमुख शहरों में शुमार इंदौर के हालात लगातार बिगड़ रहे है। जिला कलेक्टर मनीष सिंह को फ्री हैंड देने के बाद भी मरीजों की संख्या और मौतों में कोई विशेष कमी नहीं आई है। पिछले दो माह से इंदौर शहर का प्रभार मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने अपने हाथों में ले रखा था लेकिन लगातार बढ़ रहे संक्रमण और जनप्रतिनिधियों की नाराज़गी के चलते मुख्यमंत्री ने इन्दौर का प्रभार मुख्य सचिव से वापस लेकर एसीएस सुलेमान को सौंप दिया था।
सोमवार को मोहम्मद सुलेमान और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग संजय शुक्ला इन्दौर पहुँचे। उन्होंने इन्दौर आते ही संभाग व ज़िले के आला अफसरों की बैठक ली। बैठक में कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी, डीआईजी और नगर निगम कमिश्नर,डीन मेडिकल कॉलेज और सीएमएचओ सहित अन्य बड़े अधिकारी मौजूद थे।

अत्यावश्यक वस्तुओं के लिए 8 घंटे रखें छूट की सीमा।

बैठक में श्री सुलेमान ने अत्यावश्यक वस्तुओं के लिए छूट की सीमा तीन- चार घंटों से बढाकर आठ घण्टे करने को को कहा। उन्होंने सब्जी, फल और दूध की सुलभ बिक्री रोके जाने पर अप्रसन्नता जताते हुए इन्हें भी पर्याप्त समय देने के निर्देश दिए।

छोटा रखें कंटेन्मेंट एरिया..

श्री सुलेमान ने कोरोना पॉजिटिव निकलने वाले इलाके में बनाएँ जा रहे कंटेन्मेंट एरिये के आकार को छोटा रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक दो मरीज पाए जाने पर पूरे इलाके को संक्रमित क्षेत्र में तब्दील नहीं किया जाएं।
श्री सुलेमान ने इंदौर में खुले फीवर क्लिनिक की सराहना करते हुए कहा कि इससे संदिग्ध मरीजों की तेजी से पहचान हो रही हैं।
श्री सुलेमान व श्री शुक्ला ने दोपहर में सुपर स्पेशलिटी सेंटर का भी दौरा किया और शेष कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *