इंदौर : गुरुवार का दिन कोरोना संक्रमण के लिहाज से कुछ हद तक राहत भरा रहा। संक्रमित मामले 150 के ऊपर जरूर रहे पर संक्रमण 7 फीसदी से घटकर 5 फीसदी से नीचे आ गया। टेस्टिंग बढ़ाने से पेंडिंग मामले कुछ कम हुए वहीं कोरोना से केवल 1 मरीज की मौत हुई।
157 नए संक्रमित पाए गए।
गुरुवार 13 अगस्त को 2500 सैम्पल लिए गए, उसके मुकाबले 3413 सैम्पल्स की टेस्टिंग की गई। अर्थात 914 पेंडिंग सैम्पलों की भी टेस्टिंग हुई। टेस्ट किए गए सैम्पलों में से 3232 निगेटिव पाए गए। 157 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई। 24 रिपीट पॉजिटिव पाए गए।
आज दिनांक तक कि बात करें तो कुल 168698 सैम्पल्स की जांच की गई। 9414 सैम्पल पॉजिटिव मिले हैं।
1 मरीज की मौत, मृत्यु दर में आई कमीं।
गुरुवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसे मिलाकर अब तक कुल 341 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है। इसकी मृत्यु दर में गणना की जाए तो 3.62 फीसदी होती है।
65 फीसदी ने दी कोरोना को मात।
गुरुवार को 25 मरीज कोरोना मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक 6191 मरीज कोरोना को शिकस्त देकर सामान्य जीवन जीने लगे हैं। इनका औसत देखा जाए तो 65.76 फीसदी मरीज पूरीतरह स्वस्थ्य हो चुके हैं।
913 बैकलॉग हुए कम…
बीते 5 माह में ये पहली बार है जब गुरुवार 13 अगस्त को रिकॉर्ड 3413 सैम्पलों की जांच की गई। इनमें 913 बैकलॉग सैम्पल शामिल थे। बीते 8 दिनों के पेंडिंग मामलों की संख्या देखी जाए तो वह 4124 है। उसमें से 913 की जांच गुरुवार को की गई।याने अभी भी 3211 सैम्पल अभी भी बैकलॉग में हैं, जिनकी जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए।