‘एक मास्क अनेक जिंदगी’ अभियान में भागीदारी निभाएगा इंदौर प्रेस क्लब

  
Last Updated:  August 14, 2020 " 04:33 pm"

इंदौर : इंदौर प्रेस क्लब जनहित से जड़े मामलों में हमेशा से सकारात्मक भूमिका निभाता आया है। अब बारी इंदौर को सबसे स्वस्थ शहर बनाने की है। इसी सफर पर आगे बढ़ते हुए इंदौर नगर पालिका निगम के साथ मिलकर इंदौर प्रेस क्लब ‘एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान’ का हिस्सा बनेगा।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को सुबह 11 बजे भारत सरकार की गाइड लाइन और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हम सब ‘एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान’ का हिस्सा बनेंगे। इस मौके पर मास्क वितरण के साथ ही इंदौर प्रेस क्लब जरूरतमंदों के लिए मास्क की सामग्री भी जुटाएगा। तो आइए और कोरोना के खिलाफ जारी जंग में अपनी भी भागीदारी सुनिश्चित कीजिये।
इस कार्यक्रम के पूर्व सुबह साढ़े दस बजे ध्वजारोहण होगा। इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी तिरंगा फहराएंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *