इंदौर : उत्तरप्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुई दरिंदगी एवं मध्यप्रदेश में लगातार बेटियों के साथ हो रहे बलात्कार और हत्याओं के विरोध में सोमवार को कांग्रेसजनों ने मौन धरना दिया। गीता भवन चौराहा स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के समीप दिए गए इस धरने में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश सह-प्रभारी संजय कपूर और सांवेर से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू भी शामिल हुए। सुबह 10:00 से दोप.12:00 बजे तक चले इस धरने के दौरान कांग्रेसजन हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे। इनपर लिखा था –
बेटी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं।
बलात्कारियों को फांसी दो,फांसी दो।
शिवराज मामा,तेरे राज में बेटियां होना अभिशाप है।
बीजेपी के राज में दलित व महिलाओं पर बढ़े अत्याचार।
इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार कानून व्यवस्था बनाएं रखने में विफल रही है। अपने पापों को छुपाने के लिए नई-नई योजनाओं की घोषणा करके आम जनता को भ्रमित कर रही है। दलितों पर अत्याचार चरम पर हैं। महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों शिवराज सरकार मूक दर्शक बनकर देख रही है। आगामी उपचुनाव में प्रदेश की जनता बीजेपी को सबक सिखाने को आतुर है। कांग्रेसजन भाजपा सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाए।
तुलसी सिलावट पर साधा निशाना।
प्रेमचंद गुड्डू ने कहा की दलित कन्या के साथ हुई बर्बरता रेप व उसकी जघन्य हत्या पर वाल्मीकि समाज के होने के बाद भी तुलसी सिलावट मौन क्यों हैं। आज तक उन्होंने इस अत्याचार पर एक शब्द नहीं कहा,जिससे दलित समाज में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। सांवेर में दलित समाज उपचुनाव में तुलसी सिलावट एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कड़ा सबक सिखाएंगे जन-जन के समर्थन व आशीर्वाद से कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। कांग्रेस की सरकार आते ही हम मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में फिर से जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश में लाएंगे।
भंवर शर्मा जी ने कहा की धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश की भाजपा की शिवराज सरकार को कुंभकरण की नींद से जगाने का प्रयास है।
धरना आंदोलन में भंवर शर्मा,सदाशिव यादव,अर्चना जायसवाल,अरविंद जोशी,देवेन्द्र सिंह यादव,संजय बाकलीवाल,इम्तियाज बेलिम,पिंटू जोशी,रघु परमार,शैलेष गर्ग,मुकेश झंझोट,राकेश सिंह यादव,शशि यादव,सन्नी राजपाल,गिरीश चितले,जैनेष झांझरी,धर्मेन्द्र गेंदर,वीरू झांझोट,मनीषा शिरोडकर,शिव घावरी,नितेश नरवले,पुखराज राठौड़,राजेश मेवाती,सुधीर लोट,सचिन सिलावट,शरद सिंह सिसोदिया,गुलाब सोनकर,अशोक नालिया,दीपक मलोरिया,सुषमा यादव,राखी दुबे,नसरीन अली,सीमा यादव,पप्पू बेंथम,अतीत गोहर,शशिकांत बौरासी,प्रवीण निखरा,सुनील गोधा,दिलीप ठक्कर,राजकुमार जाधव,प्रकाश महावर,कमलेश यादव,बादशाह मिमरोट,सत्यनारायण सलवाड़िया,गोपाल कोडवानी,मनीष मिंडा,कमलेश पटेरिया,संतोष यादव,खुर्शीद मंसुरी,अभिषेक मित्तल,रुपेश लोधवाल,तुलसीराम हार्डिया,डीएस यादव,धर्मेन्द्र ठाकुर,तपन चतुर्वेदी,सुशीला यादव,अर्चना राठौर,संजय खादीवाला,दिलीप कुंडल,राम पाल,हिमांशु यादव,दीपक सनोटिया,विपिन गंगवाल,अमित चौरसिया,आरिफ खान,शशि हांडा,सुमित्रा पंवार,गायत्री तिवारी,महेश गोहर,किरण वैध,आशा यादव,दीपक चौधरी,महमूद कुरैशी,सुदामा चौधरी,यशपाल गेहलोत,विकास जोशी,चिंटू वर्मा,विक्रम सिंह ठाकुर,राजीव शर्मा,स्वप्निल कामले,संतोष लोधी,विश्वकर्मा ,शक्ति सिंह टनौरे,अशोक वैदय,अजीत सिंह ठाकुर,दिव्या राठौर,विजय घुंघराले,प्रितेश दास,फूल सिंह कुवाल,सुनीता संक्सेना,चंद्रशेखर यादव,नंदकिशोर पाल,जीतू शिंदे,अंकित यादव,जाकिर खान आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।