श्री साईं बाबा की 102 वी पुण्यतिथि पर महू स्थित बिच्छू दास बगीचे में लगातार चल रहे भंडारे में बुधवार को 4000 से अधिक भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
कोरोना वायरस के दौरान प्रशासन के विशेष निवेदन पर भंडारा अखंड नही होते हुए अब दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक आयोजित किया जाता है। बुधवार के आयोजन में साईं बाबा महिला समिति द्वारा साईं पारायण एवं साई भजनों का आनंद लिया गया
इस अवसर पर महू डोंगरगाव के टीआई बैस एवं अन्य अधिकारियों ने भी भंडारे में प्रसादी ग्रहण की।
संस्थान की संस्थापक साईराम कसेरा ने बताया कि यह भंडारा लगातार 30 अकटूबर तक चलेगा 30 अकटूंबर को ही फौजी बाबा का जन्मदिन भी मनाया जाएगा जिसमें अनेक समुदाय के साधु संत उपस्थित होंगे
Facebook Comments