बीजेपी मंडल कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति- नीति और विचारधारा का पढ़ाया गया पाठ

  
Last Updated:  December 22, 2020 " 03:21 pm"

इंदौर : विधानसभा क्षेत्र क्रं. 4 के शहीद भगतसिंह मंडल में रविवार से चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का सोमवार को समापन हुआ।
दूसरे दिन भी अलग-अलग विषयों के पांच सत्र संपन्न हुए। पहले सत्र की अध्यक्षता बंशीलाल चौरसिया ने की। वक्ता, भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने पिछले 6 सालों में हुए अन्त्योदयी प्रयत्न विषय पर विस्तार से बताया । द्वितीय सत्र की अध्यक्षता शांता भामावत ने की। वक्ता आदित्य दीक्षित ने आत्मनिर्भरता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर विस्तृत जानकारी दी। तृतीय सत्र की अध्यक्षता राजश्री भुसारी ने की। वक्ता भारत पारख ने हमारी कार्यपद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका पर अपनी बात रखी। चतुर्थ सत्र की अध्यक्षता पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने की। वक्ता नगर उपाध्यक्ष अभिषेक बबलू शर्मा ने सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग विषय पर विस्तारपूर्वक छोटे-छोटे उदाहरणों के साथ जानकारी दी। पांचवे और अंतिम सत्र की अध्यक्षता नगर मंत्री शैलजा मिश्रा ने की। वक्ता राजेश अग्रवाल ने प्रदेश भाजपा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी।
प्रत्येक सत्र प्रारंभ करने के पूर्व वर्ग गीत उपस्थित सभी अपेक्षित कार्यकर्ताओं को सुनाया गया।
प्रशिक्षण वर्ग में प्रमुख रूप से गोपीकृष्ण नेमा, सोनू राठौर, प्रताप करोसिया, प्रकाश राठौर, देवकीनंदन तिवारी, शैलजा मिश्रा, शांता भामावत, हेमेंद्र झीनिवाल, राजेश शुक्ला, सुधीर देड़गे, अंशुल शर्मा, इनायत हुसैन मंजूर अहमद, हमीद नियागर, संजय शर्मा, अतुल नेमा, नारायण चौहान, साजिद रॉयल, लता चौहान, संकल्प वर्मा, आरती वर्मा, राधा प्रजापत, मदन प्रजापत सहित मंडल में निवासरत प्रदेश व नगर के पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्य, वार्ड संयोजक, मंडल के मोर्चा अध्यक्ष/महामंत्री, प्रकोष्ठ के प्रदेश संयेजक, सह संयोजक, जनप्रतिनिधि सहित अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *