इंदौर : दिल्ली में कोरोना ने पलटवार कर दिया है। दिवाली के दिन वहां 7340 नए मामले सामने आए वहीं 96 लोगों की मौत हो गई। इंदौर शहर में भी बीते कुछ दिनों से बढ़ रहे संक्रमण के मामले खतरे का संकेत दे रहे हैं। दिवाली के दिन टेस्टिंग कम होने से संक्रमित मामले भी कम नजर आ रहे हैं लेकिन ग्रोथ रेट देखा जाए तो वह 9 फीसदी है। याने 2 फीसदी से भी नीचे गया ग्रोथ रेट अब फिर बढ़कर 9 फीसदी तक पहुंच गया है।
76 नए संक्रमित मरीज मिले।
शनिवार को दिवाली के मौके पर 491 सैम्पल लिए गए। 815 सैम्पलों की जांच की गई। 724 निगेटिव पाए गए। 76 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 15 रिपीट पॉजिटिव निकले। आज दिनांक तक कुल 444643 सैम्पलों की जांच की गई। 35594 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 92 फीसदी ठीक हो चुके हैं।
2 मरीजों की मौत की पुष्टि।
शनिवार को 2 और मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 714 मरीज कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं।
26 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
शनिवार को 26 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 32965 मरीज कोरोना संक्रमण को हराने में कामयाब रहे हैं।1915 का इलाज चल रहा है।