इंदौर : कोरोना संक्रमण का फैलाव लगातार हो रहा है।बीते 9 दिनों के आंकड़े देखें तो 5 सौ से ज्यादा नए संक्रमित प्रतिदिन मिल रहे हैं। याने 5 हजार के करीब नए संक्रमित मरीज बीते 9 दिनों में बढ़ गए हैं। हालांकि सोमवार को ग्रोथ रेट में गिरावट आई। टेस्टिंग के अनुपात में ग्रोथ रेट 10 फीसदी से कम रहा।
542 नए संक्रमित पाए गए।
सोमवार 30 नवम्बर को 3473 सैम्पल लिए गए। 5617 सैम्पलों की जांच की गई। 5033 निगेटिव पाए गए। 542 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 34 रिपीट पॉजिटिव निकले। 8 सैम्पल खारिज किए गए। आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 513289 सैम्पलों की जांच की गई है। 42691 सैम्पल पॉजिटिव मिले हैं। करीब 89 फीसदी मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं।
245 किए गए डिस्चार्ज।
सोमवार को 245 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल रहे। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 37334 मरीज ठीक होकर घरों को लौट गए हैं। 4594 का इलाज फिलहाल चल रहा है।
3 और मरीजों की मौत।
सोमवार को कोरोना संक्रमित 3 और मरीजों की जान चली गई। इसी के साथ कुल 763 मरीज कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं।