इंदौर : अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाला आरोपी, पुलिस थाना हीरा नगर गिरफ्त में आ गया है। हीरानगर पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक ब्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर जा रहा है। तत्काल पुलिस टीम गठित कर सूचना की तस्दीक हेतु थाना हीरनगर क्षेत्र भानगढ रोड इन्दौर पर भेजकर तस्दीक कराई गयी। टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि मुखबिर के बताये हुलिये के अनुसार एक ब्यक्ति काले रंग की जीन्स और सफेद काला फुल बांह वाला शर्ट पहने एक व्यक्ति सफेद बोरी लेकर खडा मिला।उसे घेरा बंदी कर पकडा गया।पूछताछ में उसने अपना नाम दीपक उर्फ दीपू निवासी न्यू हीरानगर सुखलिया इन्दौर का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर सफेद बोरी से कुल 5 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 200000/-रुपये ( दो लाख रुपये )बताई गई। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।