इंदौर : मराठी राजभाषा दिवस के उपलक्ष्य में ‘कुसुमांजलि’ का आयोजन रीगल तिराहा स्थित प्रीतमलाल दुआ सभागार में किया जा रहा है। संस्था मुक्त संवाद के बैनर तले होने वाले इस कार्यक्रम में कवि कुसुमाग्रज की चुनिंदा कविताएं, नाट्य वाचन, नाट्यगीत और समूह गीतों की बानगी पेश की जाएगी। इन्हें पेश करने वाले कलाकार हैं, श्रीराम जोग, सीमा भिसे, श्रुतिका जोग कलमकर, गौतम काले और उनके साथी।
कार्यक्रम के संयोजक मोहन रेडगांवकर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम रविवार 28 फरवरी को शाम 6.30 बजे प्रारम्भ होगा। इस दौरान बाल नाट्य एकांकी लेखन स्पर्धा और नाट्य छटा स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मप्र वित्त निगम की एमडी स्मिता भारद्वाज होंगी। अध्यक्षता समाजसेवी नरेंद्र फणसे करेंगे। कार्यक्रम सभी के लिए खुला है।
Facebook Comments