इंदौर : बीजेपी कार्यकर्ता आधारित संगठन है। बूथ के कार्यकर्ताओं के कारण ही हम दुनिया के नम्बर वन राजनीतिक दल हैं। बूथ अध्यक्षों और प्रभारियों के साथ प्रत्यक्ष संवाद और संपर्क बनाकर बूथ सशक्तिकरण की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर इस बार समाज के प्रबुद्धजनों और जनता से राय लेकर बीजेपी अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी ताकि जनता की सोच और अपेक्षाएं उसमें प्रतिबिंबित हों।
ये बात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कही। वे शनिवार को पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
इंदौर को और बेहतर बनाने के बारे में लेंगे सुझाव।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीते वर्षों में इंदौर ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। इस शहर ने स्वच्छता में सबसे आगे रहने का कीर्तिमान रचा है। आनेवाले समय में इंदौर कैसा हो ? शहर को और बेहतर बनाने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए? इन सब बातों को लेकर विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और जनता से सुझाव लिए जाएंगे। इसके लिए ईमेल और व्हाट्सएप नम्बर भी जारी किए जाएंगे।
देश को बदनाम करने वालों को मिलेगा करारा जवाब।
श्री शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया को कुछ लोगों ने देश को अस्थिर करने व उसकी छवि खराब करने का हथियार बना लिया है। ऐसे तत्वों को उन्हीं की भाषा में करारा जवाब देने के लिए सम्मेलन आयोजित कर युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्हें सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर दुष्प्रचार का जवाब कैसे दिया जाए, इस बारे में टिप्स दिए जा रहे हैं।
संगठन को दी जा रही मजबूती।
वीडी शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर में संगठन को मजबूती देने का अभियान महज 16 नगर निगमों के चुनाव जीतने तक सीमित नहीं है। हम 2023 और 2024 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव का रोडमैप भी तैयार करने जा रहे हैं।