नई दिल्ली। बिहार में भाजपा के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाने के नीतीश कुमार के फैसले को जेडीयू नेता और राज्यसभा सांसद शरद यादव ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। एजेंसी के अनुसार, शरद यादव ने सोमवार को कहा कि वे बिहार में लिए गए फैसले से सहमत नहीं हैं।
शरद यादव ने कहा, ‘मैं बिहार में लिए गए फैसले से सहमत नहीं हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। जनता ने जनादेश इसके लिए नहीं दिया था।’
लालू ने शरद यादव को दिया है RJD में आने का न्योता
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जदयू नेता शरद यादव को राजद में शामिल होने का न्योता दिया है। साथ ही उन्हें पूरे देश में घूमकर सभी गैर भाजपा दलों को एकजुट करने का प्रस्ताव दिया है। शनिवार को राज्य मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शाम में लालू प्रसाद ने शरद यादव से फोन पर बात की। उन्हें राजद में शामिल होने का न्योता दिया।
Facebook Comments