रीजनल पार्क और मेघदूत गार्डन सुबह 6 से 9 तक केवल मॉर्निंग वॉकर के लिए खुले रहेंगे।
इंदौर : कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए नगर निगम द्वारा रीजनल पार्क, मेघदूत गार्डन, प्राणी संग्रहालय और नेहरू पार्क तथा महू नाका स्थित स्विमिंग पूल को गुरुवार 18 मार्च 2021 से आम जनता के लिए बंद किया जा रहा है। केवल मॉर्निंग वॉकर के लिए सुबह 6 से 9 तक रीजनल पार्क और मेघदूत गार्डन खुले रहेंगे। मॉर्निंग वॉकर को कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इसके तहत अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही वे वॉक कर सकेंगे ! कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है!
Facebook Comments