इंदौर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है। कलेक्टर द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है। मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है। दुकानों को सील भी किया जा रहा है।
मास्क पहनने का विरोध करने पर होगी जेल।
इस बीच कलेक्टर मनीष सिंह ने सख्त लहजे में कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। जो भी इसका विरोध करता पाया जाए, उसको धारा 151 के तहत जेल भेजने का आदेश दिया गया है। आम लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी।
लॉकडाउन की खबर पूरी तरह भ्रामक।
कलेक्टर मनीष सिंह ने कतिपय बड़े अखबारों में उनके हवाले से छपी शनिवार- रविवार को लॉकडाउन लगाने सम्बन्धी खबर का पुरजोर खंडन किया है। कलेक्टर का कहना है कि ये खबर पूरीतरह मनगढ़ंत और भ्रामक है। उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। वीकेंड में लॉकडाउन का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। प्रदेश सरकार द्वारा अनुमोदित गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करवाने पर ही पूरा जोर दिया जा रहा है। उन्हें उम्मीद है कि शहर के नागरिक जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का पूरीतरह पालन करेंगे।